निजी कंपनी की बस खम्बे से टकराई,एक की मौत 4 गम्भीर घायल
फरीदकोट,(विपन कुमार मित्तल): स्थानीय बाजा चौक के नजदीक एक निजी कंपनी की बस बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में सड़क पर खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।मिली जानकारी के अनुसार, शाम को बठिंडा से एक प्राइवेट कंपनी की बस कोटकपूरा की ओर जा रही थी। वह अभी बाजाखाना चौक से थोड़ा पीछे ही थी कि जैतो की ओर से जा रहे एक कैंटर में लगे एंगल में फंस गई। बस तेज होने के कारण अचानक एंगल फंसने के कारण पांच व्यक्तियों को चपेट में लेती हुई एक बिजली के खंभे से जा टकराई।इस बस को चला रहे मोगा निवासी केवल सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह को भी चोट पहुंची है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार भी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।