पुलिस टीमों की तरफ से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी : पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
पिछले दिनों थाना बुल्लोवाल की सीमा के अंदर आते एक गांव में नाबालिग लडक़ी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की घटना में जिला पुलिस ने आज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में तकनीकी जानकारी के अलावा मोबाइल फोरेंसिक के आधार पर 17 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई व मुख्य आरोपी को काबू कर लिया गया। इस संबंधी बनाई अलग-अलग टीमों की ओर से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है व उसको जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को घटना संबंधी जानकारी देते हुए पीडि़त लडक़ी की मां ने थाना बुल्लोवाल में मामला दर्ज करवाया था, जिसमें उनको बताया कि उसकी लडक़ी 28 मार्च को सुबह 10:30 बजे के लगभग अपनी सहेली के घर स्कूल का काम करने गई थी व रास्ते में दो लडक़े उसको अगवा कर गाड़ी में ले गए व वह किसी तरह उनसे छूट कर घर आ गई थी। नवजोत सिंह माहल ने बताया कि मृतका की माँ के बयान के मुताबिक लडक़ी ने घर आने के बाद सल्फास की गोली खा ली। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई व उसको तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसको एक प्राइवेट अस्पताल मेें रैफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना बुल्लोवाल मे आई.पी.सी की धारा 306, 365,366-ए, 506, 34,376 व पोकसो एक्ट की धारा 4 के साथ-साथ एस.सी, एस.टी एक्ट की धारा 3 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

Previous articleपंजाब में आज से महिलाओं को सरकारी बसों में नि:शुल्क सफर
Next articleसंजय रंजन ने द्वारा घर घर केजरीवाल मुहिम के तहत कंडी क्षेत्र के गांवों का किया दौरा