आप नेताओं ने किया गांव पंडोरी अराईयां में युवा खिलाडिय़ों को खेलों का सामान वितरित
दसूहा,17 दिसंबर(राजदार टाइम्स): मिआनी रोड पर पड़ते गांव पंडोरी अराईयां में आम आदमी पार्टी द्वारा गांव के खिलाडिय़ों को खेलों का सामान वितरित किया गया।  गांव के खिलाडिय़ों को खेलों का सामान वितरित करने मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र सिंह बसरा, गुरविंदर सिंह संधू, हरप्रीत कौर राजी बाजवा तथा अंतरराष्ट्रीय रेसलर निर्मल सिंह पहलवान ने संयुक्त रूप पर खिलाडिय़ों को खेल का समान वितरित किया। खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि आज समय की जरूरत है कि पंजाब में बैह रहे नशे के छठे दरिया को रोकने के लिए युवाओं को खेलों के प्रति उत्साहित करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि युवा वर्ग नशों से दूर रहेगा तो वह देश व समाज में एक एक कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। खेलों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्तव है। खेलेें जहां हमारे जीवन को स्वास्थ्य रखती हैं। वहीं पर ही आपसी प्यार व भाईचारे को भी बड़ावा देती है। पंजाब में बहते नशों के दरिया को रोकने के लिए युवाओं को खेलों के प्रति हम सभी को इक_े होकर उत्साहित करना पड़ेगा। पजाब में नशों को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा विशेष प्रयास शुरू किया गया है। इस प्रयास के तहत ही गांव के क्लबों के साथ बैठकें करके उनके द्वारा जो खिलाड़ी को सामान चाहिए, उनके द्वारा मुहैया करवाया जा रहा है तथा भविष्य में भी करवाया जाएगा। इस समय पर लवप्रीत सिंह, सुमन सिंह, गुरप्रीत सिंह, रिंकू, विपन, गुरविंदर सिंह, बब्बू, गगन, अमित, सनी, बॉबी, मनजीत सिंह, सौरव के अलावा अन्य खिलाड़ी भी उपस्थित थे। इस समय पर युवाओं ने कहा कि आप द्वारा जो भी यह प्रयास किया जा रहा है, वह बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्हें आप नेताओं द्वारा जो खेलों का सामान दिया गया है, वह उसके लिए आम आदमी पार्टी नेताओं के हमेशा ही आभारी रहेंगे।