दो विभिन्न मामलों में पुलिस को मिली बड़ी सफलता : नवजोत माहल
पंजाब व अन्य राज्यों में बेची जानी थी हैरोइन, तस्कर पाकिस्तान से मंगवाता था हैरोइन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला पुलिस द्वारा नशो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 तस्करों को काबू कर लिया है। जिनसे 8 किलो हैरोइन, जोकि फार्चूनर गाड़ी के बंपर में रेडिएटर के आगे बनाए गुप्तखाने में रखी गई थी, बरामद की गई। इसी तरह एक अन्य मामले में सफलता हासिक करते हुए जिला पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी में से 20 लाख रुपए कैश ड्रग मनी, 5 किलो डोडे चूरा पोस्त सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि डी.जी.पी दिनकर गुप्ता के निर्देशों पर नशे के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस की ओर से दोनों मामलों में बड़ी सफलता प्राप्त की गई है। उन्होंने बताया कि नशे की तस्करी विरुद्ध एसपी (डी) रविंदर पाल सिंह संधू, एएसपी गढ़शंकर तुषार गुप्ता, डीएसपी प्रेम सिंह की निगरानी में सीआईए इंचार्ज शिव कुमार व उनकी टीम की ओर से माहिलपुर-फगवाड़ा रोड पर गांव ठुआणा में विशेष नाकाबंदी के दौरान फार्चूनर गाड़ी नंबर एच.आर-26-सीडी-0072 की चैकिंग के दौरान 8 किलो हैरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि तस्करों की ओर से यह हैरोइन पंजाब व अन्य राज्यों में भेजी जानी थी जोकि पुलिस ने समय पर बरामद कर तस्करों को काबू कर लिया। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खी निवासी चन्नणवाल थाना महिल कलां, बरनाला, मनप्रीत सिंह उर्फ काला व जगदीप सिंह उर्फ सोनी निवासी गांव बलवेड़ा थाना सदर पटियाला के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि गाड़ी की गहनता से जांच के दौरान बंपर में रेडिएटर के आगे बनाए गए गुप्तखाने को खोलने पर उसमें से 8 पैकेट बरामद हुए, जिनमें 8 किलो हैरोइन थी। नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सुखविंदर उर्फ सुक्खी के खिलाफ पहले भी कई मुकद्दमे दर्ज हैं। जिनमें से 2 केस यू.ए.पी.ए एक्ट के अंतर्गत दिल्ली व रोपड़ में दर्ज है व उससे दिल्ली में भारी मात्रा में आर.डी.एक्स बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि यह तस्कर नामी आतंकवादी दया सिंह लहौरिया का साथी व इससे वर्ष 2007 में सिधवां बेट में 6 किलो हैरोइन व 4 पिस्टल बरामद हुए थे। यह वर्ष 2019 में जमानत पर आया हुआ था। उन्होंने बताय कि सुक्खी पाकिस्तान में धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए जाता था, जिस कारण पाकिस्तान में नशा तस्करों से उसके संबंधी थे। जिनसे वह हैरोइन मंगवाता था व आगे भारत में सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि सुक्खी एक ड्रग तस्कर अमरीक सिंह निवासी सरहिंद रोड पटियाला के साथ मिलकर नशे की तस्करी का धंधा करता था व अमरीक पैसों की मदद भी करता था। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम को नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को सफलता से अंजाम देने के लिए प्रशंसा करते हुए नवजोत सिंह माहल ने कहा कि जिला पुलिस की ओर से बड़ी होशियारी व सूझबूझ से कार में तस्करी के लिए बनाए विशेष स्थान को ट्रेस किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना माहिलपुर में धारा 21-सी-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया व इनका रिमांड लेकर नशे के धंधों की कड़ी के तह तक जाया जाएगा।
स्कार्पियो गाड़ी में 20 लाख रुपए, 5 किलो डोडे चूरा पोस्त सहित 3 काबू
स्थानीय पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल ने बताया कि एक अन्य मामले में सी.आई.ए स्टाफ होशियारपुर ने टी-प्वाइंट गरना साहिब नजदीक नाकाबंदी कर स्कार्पियों नंबर पीबी-13-बीई-3737 की चैकिंग क
े दौरान उसकी स्टपनी में से 20 लाख रुपए कैश ड्रग मनी व गाड़ी के मैट के नीचे से 5 किलो डोडे चूरा पोस्त भी बरामद किए। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा, फुम्मन सिंह उर्फ काली व शिंदर पाल सिंह उर्फ शिंदा तीनों की पहचान निवासी बुर्ज हसन थाना बिलगा जिला जालंधर के तौर हुई है। उन्होंने बताया कि यह तीनों श्रीनगर में डोडे चूरा पोस्त की खरीदो फरोख्त के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इन तीनों के खिलाफ थाना दसूहा में एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 15-61-85 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।