भाजपा मण्डल की बैठक में मोहन लाल हुए शामिल

दसूहा, 28 नवंबर (राजदार टाइम्स): आगामी दिनों पंजाब में होने वाले नगर कौंसिल चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुन्दन लाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल को दसूहा एमसी चुनाव के प्रभारी हैं, विशेष रूप से शामिल हुए। कोर कमेटी की तरफ से मास्टर मोहन लाल को सम्मानित किया गया तथा आने वाले चुनावों की रणनीति बनाई गई। बैठक में कोर कमेटी के अध्यक्ष कुन्दन लाल ने दावा किया कि भाजपा इस बार दसूहा के सभी15 वार्डों में जीत हासिल कर के भाजपा का कमेटी प्रधान बनाएगी। इस मौके कोर कमेटी के सदस्य संजीव मिन्हास जिला भाजपा प्रधान, रविन्द्र सिंह रवि प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य , राणा इकबाल सिंह प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य, डॉक्टर हरसिमरत सिंह साही भूतपूर्व नगर कौंसिल प्रधान, बीबी सुखजीत कौर साही भूतपूर्व विधायक दसूहा, एडवोकेट शुभ सरोच महासचिव भाजपा मण्डल दसूहा बैठक में शामिल हुए ।