कपूरथला,(राजेश तलवाड़, राजदार टाइम्स): विहिप वर्ष में ग्यारह महीने देश, धर्म, समाज की सेवा करता है तथा एक महीने धर्म रक्षा निधि के रूप में धन संग्रह करता है। इससे पूरे वर्ष संगठन के कार्य एकल विद्यालय, गौशाला, वेद विद्यालय, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज आदि सामाजिक कार्य संचालित होते हैं। यह बातें विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के अध्यक्ष नरेश पंडित ने कही। वह गौशाला के हाल में धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम के संबंध में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जानकारी देते हुए नरेश पंडित ने कहा कि विहिप की ओर से धर्म रक्षा निधि पूजन कार्यक्रम मंदिर धर्म सभा में सुबह 10.30 बजे से होगा। जिसमें विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। नरेश पंडित ने कहा कि आज हिदू धर्म में सबसे बड़ी चिता का विषय पंजाब में हिदुओं को ईसाई बनाए जाना है। जिस पर अलग-अलग हिदू संगठनों को ध्यान देना होगा। कुछ साल पहले राजस्थान में बड़ी संख्या में हिदुओं को ईसाई बनाया जा रहा था। जिसका वीएचपी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए राजस्थान के एक जिले में 424 एकल स्कूल खुलवाए। जिससे काफी हद तक मतांतरण रुक गया। उन्होंने कहा कि हमारा सबसे पहला कर्तव्य अपनी विरासत को बचाना है। आंदोलनात्मक कार्यों में राम जन्म भूमि का आंदोलन, राम सेतु, अमर नाथ साइन बोर्ड, बूढ़ा अमर नाथ यात्रा तथा गौरक्षा संबंधित आंदोलन विहिप ने समय-समय पर किया है। बजरंग के जिला अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में देश में जो चुनौतियां हैं। उनसे निपटने का एकमेव मार्ग समग्र हिंदू समाज को छुआछूत, भेदभाव से ऊपर उठ कर गौरवशाली समाज की स्थापना करना है। विश्व हिंदू परिषद अपने स्थापना काल से संघर्ष कर रहा है। हिंदू समाज को खंड-खंड करने के लिए विपरित विचारधाराएं अरबों रुपये और लाखों प्रचारकों को झोंक रही है। विहिप हिंदू समाज के सहयोग से समाज को एक साथ एकत्रित करने में लगा हुआ है। संगठन में कार्यकर्ताओं व धन की अति आवश्यकता है। हिंदू विरोधी शक्तियों को मिल रही अरबों डालर मदद की तुलना में समाज के रक्षार्थ सहयोग के रूप में एक मुठ्ठी अन्न और एक घंटा स्वयं समाज के रक्षार्थ देने का आह्वान किया। राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि हिन्दू धर्म कि रक्षा के लिए सभी को धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम में पहुँच कर कुछ न कुछ सहयोग करना चाहिए।राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि धर्म रक्षा नीधी अभियान चलाकर विहिप जरूरत मंद हिन्दू परिवारो को सहयोग भी करेगा तथा निर्धन हिन्दू छात्रो को पढने की नि:शूल्क व्यवस्था करेगा। हिन्दू परिवारो को सबल बनाने,बहनो की शादी और पढाई इत्यादि मे मदद करेगा। इस अवसर पर बजरंग दल प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजय शर्मा, बजरंग दल प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्रवण यादव, बजरंग दल के जिला प्रभारी चंद्र मोहन भोला, जिला उपाध्यक्ष दीपक मरवाहा आदि भी उपस्थित थे।