बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों को 1 लाख का अनुदान देने पर खन्ना ने अमृत सागर मित्तल का किया धन्यवाद
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना जोकि बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों दोआबा के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं, ने सोनालीका ग्रुप के वाईस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल द्वारा बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट को अनुदान के रूप में दिए गए 1 लाख रुपए का चैक ट्रस्ट के पदाधिकारीयों को सौंपा। खन्ना ने कहा कि धर्म-कर्म तथा समाज सेवा के कार्यों में सोनालीका ग्रुप ने सदैव अगृणी भूमिका निभाई है। गत दिनों ट्रस्ट द्वारा बाबा औघड़ के मन्दिर में सालाना भंडारे तथा मुफ्त मैडीकल कैंप में विशेष तौर पर सम्मिलित हुए सोनालीका इंटरनैश्नल ट्रैक्टर्ज लिमिटेड के वाईस चेयरमैन अमिृत सागर मित्तल ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे जन कल्याण के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख रुपए का अनुदान सोनालीका ग्रुप की तरफ से देने की बात कही थी। जिसके चलते यह 1 लाख रुपए का चैक मन्दिर परिसर में ट्रस्ट के पदाधिकारीयों को सौंपा जा रहा है। खन्ना ने कहा कि सोनालीका ग्रुप न केवल समाज सेवा बल्कि पृथवी और पर्यावरण को बचाने के लिए भी अहम योगदान दे रहा है। मानवता पर आने वाले विप्त्तीयों को अभी से रोकने के लिए सोनालीका ग्रुप की तरफ से पेड़ लगाए जा रहे हैं तथा पर्यावरण को संरक्षित करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं जोकि सरानीय हैं। खन्ना ने सभी समाज सेवी संस्थाओं से अपील की कि सोनालीका ग्रुप की तर्ज पर सभी समाज सेवी संस्थाएं जल तथा पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास करे ताकि पृथवी एक बार फिर से हरी भरी तथा वातावरण शुद्ध ऑक्सीजन से भरपूर हो सके। इस मौके पर अश्विनी खन्ना, वामदेव शर्मा, ज्योति भूषण सूद, पवनदीप, ओम प्रकाश पंच, रामेश जैन, ओम पंच सह परिवार सहित अन्य भक्तजन भी मौजूद थे।