होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की अध्यक्षता तथा शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन शिक्षा के प्रबंधों में क्रांतिकारी कदम उठाते दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल डी.डी पंजाबी से सभी कक्षाओं के लिए सभी विषयों की आनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की गई है। दूरदर्शन से आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत के बारे बताते जिला शिक्षा अधिकारी सेकंडरी गुरशरन सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री इंजी:संजीव गौतम ने कहा कि इस के साथ आनलाइन शिक्षा की पहुंच सभी विद्यार्थियों तक होगी। सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरफ से अपने स्तर पर सोशल मीडिया के अलग अलग साधनों वाट्सएप, जूम कक्षाओं और यू-ट्यूब आदि से सैशन की शुरुआत से ही विद्यार्थियों की आनलाइन कक्षाएं लगाईं जा रही हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ते दूरगामी क्षेत्र के कई विद्यार्थी इंटरनेट आदि सुविधाओं की कमी के चलते इन साधनों से प्रभावी रूप में आनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कत महसूस करते थे परन्तु अब दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल डी.डी पंजाबी से आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत होने के साथ दूरगामी क्षेत्रों के विद्यार्थी भी प्रभावी रूप में आनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के समर्थ हो सकेंगे। डी.डी पंजाबी का क्षेत्रीय चैनल टैलिविजन के साथ साथ मोबाइल पर भी देखा जा सकेगा। राकेश कुमार उप जिला शिक्षा अफसर (सेकंडरी) और सुखविंदर सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) तथा शैलेन्द्र ठाकुर इंचार्ज जिला शिक्षा सुधार टीम ने बताया कि डी.डी पंजाबी से लगने वाली आनलाइन कक्षाओं के टाईम टेबल से विद्यार्थियों को पहले ही अवगत करवाया जा चुका है। आधिकारियों ने बताया कि दूरदर्शन की सभी कक्षाओं के सभी विषयों के लैक्चर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरफ से ही दिए जाने हैं। प्रसारित होने वाले लैक्चरों के साथ विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापक भी जुड़ेंगे। जिससे हर विषय के अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों के साथ लैक्चर के बारे विस्तार से बात करते आनलाइन तरीके से ही विद्यार्थियों के डाउट दूर किये जा सकें और जरूरत अनुसार घर का काम भी दिया जा सके। दूरदर्शन से कक्षाओं की शुरुआत के बारे जिला कोआडीनेटर मीडिया सेल समरजीत सिंह व योगेशवर सलारिया, जिला को-आडीनेटर पढ़ो पंजाब पड़ाओं पंजाब हरमिंदर सिंह, प्रिंसिपल वीणा बद्धन सरकारी सीनियर सेकन्डेरी स्कूल पलाहर, प्रिंसिपल धीरज वासिषट सरकारी सीनियर सेकन्डेरी स्कूल महिलावाली, प्रिंसिपल गुरदियाल सिंह दसूहा, प्रिंसिपल राजेश सिंह कमाही देवी, अमरिंदर पाल ढिल्लों ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी तलवाड़ा ने कहा दूरदर्शन से आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत होने के साथ समूह विद्यार्थी आनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के योग्य बनेंगे। इसके साथ अध्यापकों की तरफ से अपने माध्यम के द्वारा प्रदान की जा रही आनलाइन शिक्षा ज्यादा प्रभावी बनेगी।