मंत्री ने कहा सरकार के इस फैसले की पंजाब के साथ-साथ विदेशों में हो भी रही है प्रशंसा
जिले से संबंधित एन.आर.आईज ने सरकार के इस कदम का जताया आभार
होशियारपुर बस स्टैंड से रोजाना सुबह 6:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी लग्जरी वाल्वो बस
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान की ओर से 15 जून को जालंधर बस स्टैंड से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए लग्जरी वाल्वो बस के सेवा की शुरुआत clip studio paint cracked 2018 की जा रही है। यह सेवा कल से पंजाब के अलग-अलग जिलों में शुरु हो जाएगी, जिसको लेकर होशियारपुर सहित पूरे पंजाब के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों की सुविधा संबंधी पंजाब सरकार के इस फैसले की जहां पूरे प्रदेश में प्रंशसा की जा रही है वहीं विदेशों में बैठे एन.आर.आईज भी सरकार के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। telecharger windows 10 64 bits francais iso

मंत्री ने कहा कि होशियारपुर जिले में एन.आर.आईज ज्यादा होने के कारण यहां से अक्सर लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट पर जाने के लिए प्राईवेट बसों का सहारा लेना पड़ता था, जिसका किराया 2500 रुपए के करीब था लेकिन पंजाब सरकार के इस जन हितैषी फैसले के बाद अब लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए मात्र 1240 रुपए किराया ही देना पड़ेगा जो कि प्राइवेट बसों के मुकाबले आधार किराया है। उन्होंने कहा कि घर बैठे ही travelyaari.compunbusonline.com पर आनलाइन बुकिंग करवा कर कम किराए पर पंजाब सरकार की लग्जरी ए.सी बस की सुविधा लाभ लिया जा सकता है। होशियारपुर के जोधामल रोड पर रहने वाले एन.आर.आई मनोज कुमार, गांव नंदन की प्रभजोत कौर, तरलोचन सिंह, नई आबादी के हरप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट के लिए लग्जरी वाल्वो बस की सुविधा शुरु करने पर आभार जताया है। सरकार की इस सुविधा से जिले से संबंधित एन.आर.आईज को बड़ी सुविधा मिली है और उन्हें अब प्राइवेट बसों पर ज्यादा किराया खर्च नहीं देना पड़ेगा और होशियारपुर बस स्टैंड से ही बस से ही वाल्वो बस सेवा प्राप्त हो सकेगी। जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज श्री अरविंद शर्मा ने बताया कि 43 सीटों वाली इस बस की बुकिंग आनलाइन ही की जा सकती है। बस में ए.सी wondershare video converter ultimate crack kickass की सुविधा के अलावा पीने वाला पानी भी मुहैया करवाया जाएगा। होशियारपुर से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली लग्जरी वाल्वो पनबस होशियारपुर बस स्टैंड से रोज सुबह 6:40 बजे रवाना होगी व गढ़शंकर, नवांशहर, बलाचौर, चंडीगढ़ सैक्टर-17 से होती हुई दिल्ली एयरपोट पहुंचेगी।