दसूहा,(राजदार टाइम्स): आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने बड़े ही सुचारू रूप से पीटीयू के विद्यार्थियों के ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन मोड में परीक्षा के संपूर्ण प्रबंध किए गए थे। जिनके मुताबिक लॉट नंबर एक (रेगूलर) और लॉट नंबर तीन (री-अपीयर) बनाए गए थे। लॉट नंबर 3 में सभी विभागों के सप्लीमेंट के पेपर दिसंबर 2020 को लगभग 26 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा सफलता पूर्वक करवाने की कामयाबी के बाद अब लॉट नंबर एक में पीटीयू के सभी विभागों के ओड सेमेस्टर की रेगूलर परीक्षाएं 4 जनवरी 2021 से 31 जनवरी तक हो रही है। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षाओं में 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। केएमएस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में अब ओड सेमेस्टर के सभी विभागों के विद्यार्थियों के पेपर परीक्षा केंद्र में हो रहे हैं। जिनमें बीएससी आई.टी, बीसीए, बी.कॉम, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी फैशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों के अलावा पी.जी.डी.सी.ए, एम.एस.सी आई.टी और बीटेक के औसतन 50 विद्यार्थी अपनी परीक्षा दे रहे है। यह जानकारी देते हुए प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने बताया कि यह परीक्षाओं में ना शामिल होने वाले विद्यार्थियों को मार्च 2021 में परीक्षा देने का अवसर भी दिया जाएगा, क्योंकि इस के बाद मार्च 2021 को नए सैशन 2020-21 के पहले सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होंगी। यह सारी परीक्षाएं यूनिवर्सिटी के सूझवान और योग्य अफसरों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। इसका सारा श्रेय पी.टी.यू के वाइस चांसलर डॉ.राकेश कुमार वर्मा और एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ.सरदार परमजीत सिंह को जाता है।