सुल्तानपुर लोधी के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा एसडी सभा के अध्यक्ष राकेश कुमार धीर के भाई राजेश धीर के घर में दिन दिहाड़े घुसकर चार अज्ञात व्यक्तियों ने महिलाओं को बंधक बनाकर लूटने का प्रयास किया। घर में मौजूद महिलाओं के शोर मचाने पर चारों अपराधी भाग खड़े हुए। उक्त घटना घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानपुर लोधी के  डी.एस.पी. सरवन सिंह बल व थाना प्रभारी सरबजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए और मामले की जाँच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के शाही इलाके स्थानीय भारा मल मंदिर रोड पर स्थित प्रमुख उद्योगपति तथा एसडी सभा के अध्यक्ष राकेश धीर के भाई की कोठी में शाम 4.10 मिनट पर चार अज्ञात लुटेरे दाखिल होते हैं और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर देते हैं और वहां पर उनके भाई राजेश धीर की पत्नी सोना धीर के कमरे में घुस जाते हैं और सोना धीर का गला दबाते हुए मुँह पर टेप लगाकर बंधक बनाकर लूटने का प्रयास करते हैं। परन्तु घर में अन्य मौजूद महिलाएं के शोर- मचाने पर लुटेरे वहां फरार हो जाते हैं। पुलिस को जो सीसीटीवी फूटेज हाथ लगा है , उसमें अपराधी मुंह ढककर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहें है और तो और आसानी से भाग निकल जाने में भी सफल हो जा रहे है। उल्लेखनीय हैं कि कोरोना का सुरक्षा कवच अपराधियों के लिए वरदान साबित हो रहा हैं। जिस मास्क को लोग ढाल बनाकर कोरोना से अपना बचाव कर रहे हैं, वहीं मास्क लगाकर अपराधी चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। 

वह भी सरेआम व दिनदहाड़े। एक तरफ जहां सरकार मास्क पहनकर लोगों को काम पर निकलने की सलाह दे रही हैं, वहीं चोर इसकी आड़ में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। कोरोना काल में ऐसी घटनाओं से पुलिस भी सकते में पड़ गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है और शीघ्र ही आरोपियों की शिनाख्त करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।