सचदेवा ने रेहड़ी और फड़ी वालों की समस्याओं से वित्त मंत्री को करवाया अवगत, ठेका निरंस्त करने की मांग
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): शहर के प्रसिद्ध समाज सेवक एवं समाज चिंतक परमजीत सिंह सचदेवा ने पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा से भेंट की और उन्हें दाना मंडी होशियारपुर में ठेकेदार की गुंडागर्दी और उसके द्वारा जबरन वसूली जा रही फीस संबंधी उन्हें जानकारी दी।सचदेवा ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से दाना मंडी (सब्जी मंडी रहीमपुर) में रेहड़ी व फड़ी लगाने वालों से वसूली जा रही फीस का विरोध करते आ रहे हैं। क्योंकि, सरकार द्वारा जिस व्यक्ति को ठेका दिया गया है, वह अपनी मर्जी से उन गरीब लोगों से पर्ची फीस वसूलता है और पर्ची पर न तो फीस अंकित है और न ही जीएसटी आदि की जानकारी।सचदेवा ने वित्त मंत्री को बताया कि पिछली सरकार ने करीब 6 माह पहले मंडी में रेहड़ी व फड़ी वालों से वसूली जाने वाली फीस पर रोक लगा दी थी, जिसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा अधिकारियों के साथ कथित मिलीभगत करके गुंडा टैक्स वसूला जाता रहा है। लेकिन अब जब कि प्रदेश में आम आदमी यानि आप की सरकार बन गई है तो भी ठेकेदार द्वारा धक्केशाही का खेल जारी है।उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंधी टैक्स विभाग को भी शिकायत दे रखी है कि ठेकेदार द्वारा सरकार को जीएसटी चोरी करके चूना लगाया जा रहा है।सचदेवा ने कहा कि मंडी में रेहड़ी एवं फड़ी लगाने वाले गरीब मेहनतकश लोगों को सरकार द्वारा रेहड़ी-फड़ी लगाने हेतु जगह अलाट की जानी चाहिए और उनसे किसी तरह की फीस नहीं ली जानी चाहिए ताकि वह भी अपना गुजारा कर सकें। सचदेवा ने कहा कि मंडी में पार्किंग एवं कैंटीन के नाम पर भी लोगों के साथ धक्केशाही की जाती है और जबरन फीस ली जा रही है, जबकि मंडी में न तो कैंटीन है और न ही पर्किंग। उन्होंने बताया कि इस संबंधी उन्होंने अदालत में भी केस दायर किया था, जोकि रेहड़ी-फड़ी वालों के हक में हुआ था। फिर भी जबरन वसूली जारी है। उन्होंने वित्त मंत्री से मांग की कि वह इस संबंधी उचित कदम उठाते हुए मंडी में चल रहे गुंडागर्दी के खेल को बंद करवाकर गरीब मेहनतकश लोगों को राहत प्रदान की जाए।सचदेवा से सारी बात सुनने उपरांत चीमा ने उन्हें आश्वासन दिया कि उक्त विभाग मुख्यमंत्री के पास है और वह उनकी मांग को उनके समक्ष रखेंगे तथा इसका हल करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में किसी भी गरीब मेहनतकश के साथ धक्का नहीं होने दिया जाएगा।