मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): दसमेश गल्र्स कॉलेज चक्क अल्लाह बख्श की छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत से यूनिवर्सिटी में से कॉलेज का नाम रौशन कर रही हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.करमजीत कौर ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी चण्ड़ीगढ़ द्वारा घोषित किए गए परिणामों में बी.ए बी.एड समैस्टर एक की छात्रा स्माईल कालकट ने 86.1 प्रतिशत अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार से कॉलेज की छात्रा जानवी एवं श्रेया ने 86 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान, दिशा रानी ने 84.9 प्रतिशत अंकों से तृतीय स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय के नाम को रौशन किया है। छात्राओं की इस प्राप्ती के लिए महाविद्यालय प्रबंधकीय समिति के चेयरमैन स.रविंद्र सिंह चक्क, कुलदीप सिंह वरियाणा, दविंदर सिंह, हरपाल सिंह, सतपाल सिंह, मैनेजर सुरजीत सिंह भट्टियां जट्टा, हरिंदरजीत सिंह, हरमनजीत सिंह, श्रीमती आशा रानी, गुरदीप सिंह एडवोकेट, प्रिंसिपल डॉ.करमजीत कौर ने विभागाध्यक्ष डॉ.अंजली मोंगा, सहायक प्रो.अन्नु लता, सहायक प्रो.शिखा शर्मा, सहायक प्रो.रेनू गुप्ता, सहायक प्रो.सतवंत कौर, छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।

Previous articleਅਗੇਤੀ ਝੋਨੇ ਦੀ ਪਨੀਰੀ ਪਾਉਣ ਤੋਂ ਕਿਸਾਨ ਗੁਰੇਜ਼ ਕਰਨ : ਮੁੱਖ ਖੇਤੀਬਾੜੀ ਅਫ਼ਸਰ
Next articleझाडू का बटन खोलता है, भ्रष्टाचार के दरवाजे : अविनाश राय खन्ना