श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव मौके पर क्षेत्र की संगतों द्वारा सजाया नगर कीर्तन
दसूहा,29 नवंबर(राजदार टाइम्स): हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के मौके पर क्षेत्र की संगतों द्वारा नगर कीर्तन सजाया गया। यह नगर कीर्तन गांव बुधोबर्कत से आरंभ होकर गांव कुल्लियां, बाला, कोटली, जंड, छंगला, मांगटा से होता हुआ गांव उस्मान शहीद पहुंचा। जहां पर दशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी व स्कूल के डायरेक्टर इकबाल सिंह चीमा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को रुमाला भेंट किया व पांच प्यारों को सिरोपा देकर प्रकाश उत्सव व नगर कीर्तन का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल जगजीत कौर, चेयरमैन रविंदर सिंह चीमा, जगत ज्योति स्कूल की प्रिंसिपल मैडम समिता, विजय लक्ष्मी, अमरजीत सिंह, मनजीत कौर, गुरप्रीत कौर, बलजीत कौर, नीलम आदि भी उपस्थित थे। इसके साथ ही गुरुद्वारा साहिब में बुधोबर्कत के अध्यक्ष हरभजन सिंह गांव के सरपंच निरंजन सिंह चीमा, जसवीर सिंह, रजिंदर सिंह, सज्जन सिंह आदि भी उपस्थित हुए।