मुकेरियां,28 नवंबर(राजदार टाइम्स): दशमेश गल्र्स कॉलेज चक्क अल्लाह बख्श में नेक एंड डॉक्यूमेंटेशन विषय पर ऑनलाइन विधि द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.कर्मजीत कौर की अध्यक्षता में करवाया गया। आइक्यूएसी विंग द्वारा करवाए गए इस सेमिनार में डॉ.धर्माधिकारी (सदस्य नेक एंड यूजीसी कमेटी) प्रमुख वक्ता के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने नेक संबंधी अपनी विस्तार पूर्वक जानकारी सभी से वितरित की। इस समय पर आई.क्यू.ए.सी के की प्रभारी डाक्टर मीतू महाजन तथा प्रो.मनिंदर कौर के अलावा कॉलेज का समूह स्टाफ उपस्थित था।