मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): दशमेश गल्र्ज कॉलेज गांव चक्क अल्लाबख्श में राष्ट्रीय युवक दिवस मनाया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.करमजीत कौर के नेतृत्व में रैड रिबन क्लब द्धारा युवक दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित लेख रचना मुकाबले करवाए गए। जिसमें कॉलेज की छात्रा नेहा मिन्हास, अंकिता, किरण एवं अनमोलदीप ने सबसे बढिय़ा प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल डॉ.करमजीत कौर ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं को अपनाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।





