मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): दशमेश गल्र्ज कॉलेज चक्क अल्लाबख्श के एमए भाग दो का परिणाम शानदार रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.कर्मजीत कौर ने बताया कि एमए हिंदी समैस्टर भाग दो की छात्रा उमा देवी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से कॉलेज की छात्रा रितु वालिया ने 85 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा गजल धीमान ने 83.5 प्रतिशत  अंक प्राप्त करके कॉलेज में से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस  अवसर पर कॉलेज की प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार रविंद्र सिंह चक्क ने प्रिंसिपल, समूह हिंदी विभाग एवं छात्राओं को इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए छात्राओं को भविष्य में और बी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।