मुकेरियां,26 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से घोषित किए गए नतीजों में दशमेश गल्र्स कॉलेज चक्क अल्ला बख्श की छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज, माता-पिता और क्षेत्र का नाम किया रोशन। संबंधी जानकारी देते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर कर्मजीत कौर ने बताया कि पॉलिटिकल साइंस विभाग की छात्राओं का नतीजा शत प्रतिशत रहा। कॉलेज की छात्रा विशाली बाला ने 76.1 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज में पहला स्थान मनप्रीत कौर ने 74.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान एवं सोना देवी ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके कॉलेज के प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैन सरदार रविंदर सिंह चक्क सदस्य एसजीपीसी श्री अमृतसर साहिब ने कॉलेज के प्रिंसिपल पॉलिटिकल साइंस विभाग एवं छात्राओं को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए, भविष्य में ऐसे ही और मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।