पठानकोट,(राजदार टाइम्स ब्यूरो): पंजाब सरकार की तरफ से राजपूत समाज नेता व वरिष्ठ कांग्रेसी ठाकुर दविंदर सिंह दर्शी को राजपूत कल्याण बोर्ड पंजाब का चेयरमैन बनाए जाने पर बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी। इसी प्रकार से वरिष्ठ युवा नेता रणधीर सिंह बिट्टा काटल को डायरैक्टर कृषि बैंक व उपाध्यक्ष जिला हैंडबाल एसोसिएशन बनने पर शुभचिंतकों द्वारा हर रोज हार्दिक शुभकामनाएँ मिल रही हैं। आज भी राजपूत कल्याण बोर्ड पंजाब के चेयरमैन ठाकुर दविंदर सिंह दर्शी व डायरैक्टर कृषि बैंक व उपाध्यक्ष जिला हैंडबाल एसोसिएशन रणधीर सिंह बिट्टा काटल को सम्मानित किया। इस समय पर विभिन्न सबाओं के प्रतिनीधि उपस्थित थे।