कहा, एडवोकेट नवीन जैरथ की प्रेरणा से हुआ प्रभावित

होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): गांव वहबोवाल छन्नियां के दलजीत सिंह जो कि खेतीबाड़ी करते हैं, ने अपने सिंचाई के ट्यूबवैल की मुफ्त बिजली की सुविधा को आज जरूरतमंदों के लिए छोड़ा। दलजीत सिंह ने कहा कि यह प्रेरणा उन्हें एडवोकेट नवीन जैरथ जो कि प्रसिद्ध वकील तथा समाज सेवक हैं, से मिली है। दलजीत सिंह ने बताया कि एडवोकेट नवीन जैरथ के साथ उनके अच्छे परिवारिक संबंध भी हैं और वे उनके फैमिली वकील भी हैं। दलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बार कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया था लेकिन वे मौजूदा आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के काम से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इस संबंधी अपने वकील एडवोकेट नवीन जैरथ से चर्चा की तो उन्होंने अपनी मुफ्त बिजली की सुविधा छोडऩे की मुझे प्रेरणा दी।इस मौके एडवोकेट नवीन जैरथ ने कहा कि उनके दोस्त दलजीत सिंह ने मुफ्त बिजली की सुविधा को सैरेंडर कर सराहनीय काम किया है, जिससे समाज के समर्थ लोगों के यह संदेश मिला है कि वे जनहित में अपनी मुफ्त बिजली की सुविधा को छोड़ दें। जैरथ ने कहा कि दलजीत सिंह पहले शक्स हैं जिन्होंने जनहित के लिए अपने सिंचाई ट्यूबवैल की मुफ्त बिजली सुविधा का त्याग किया है उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल तथा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जैसे नेताओं को चाहिए कि  वे मुफ्त बिजली की सुविधा का परित्याग करें ताकि यह बिजली जरूरतमंदों के काम आ सके।