मुख्यमंत्री मान ने की बड़ी घोषणा
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को बड़ी राहत दी है। आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जो ट्रांसपोर्टर कोरोना के चलते मोटर टैक्स नहीं भर सके थे, वह अब अगले 3 महीने तक बिना पेनल्टी या एरियर के टैक्स भर सकेंगे। मान ने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स हमारी अर्थ व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं, हम हर जरूरत के वक्त उनके साथ खड़े हैं। सरकार की इस घोषणा के बाद अब ट्रांसपोर्टर्स के पास टैक्स बकाया का भुगतान करने के लिए 25 अप्रैल से 24 जुलाई, 2022 तक का समय है।