नंगल बिहालां,1 दिसंबर(राजदार टाइम्स): डोगरा पैरामैडिक़ल ने विश्व एडज़ दिवस मनाया गया। करवाए गए एख सक्षिपत कार्यक्रम में डोगरा पैरामैडिक़ल के चेयरमैन आर डोगरा व सचिव डॉ.स्वतंत्र कौर की दिशा निर्देश अनुसार विश्व एडज़ दिवस मनाते हुए डोगरा पैरामैडिकल के ओपीडी इंचार्ज डॉ.दिलप्रीत ठाकुर तथआ डायरेक्टर मुकेश डोगरा की अध्यक्षता में मनाया गया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि एडज़ एक ला-ईलाज बिमारी है। सिर्फ परहेज व जागरूकता ही इसका एक मात्र ईलाज है। सभी को इस घातक बिमारी के खिलाफ जागरूक होना चाहिए व लोगों को भी इस संबंध में जानकारी देनी चाहिए। इस समय पर छात्रों के अलावा डोगरा पैरामैडिक़ल के सदस्यों सहित गांव निवासी भी उपस्थित थे।