नंगल बिहालां,(राजदार टाइम्स): डोगरा पैरामेडीकल ने गॉव नंगल बिहालां में तिरंगा मार्च डॉ.राजेश डोगरा चेयरमैन डोगरा पैरामेडीकल की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से ड़ीन डॉ.स्वतंत्र कौर, पिं.लिप्रीत ठाकुर, डायरेक्टर मुकेश डोगरा, प्रिं.सुषमा डोगरा भी उपस्थित हुई। मुख्य महिमान के रूप में क्षेत्र के प्रसिद्व समाज सेवक के.डी खोसला पहुँचे। सबसे पहले माँ भारती की वन्दना से तिरंगा मार्च का शुभ आरंभ किया गया। उपस्थित लोगों ने हाथो में तिरंगे झंडे लेकर भारत माँ की जय, वन्दे मातरम, जय जवान जय किसान, देश भागती के नारे लगते हुए गॉव में बने डॉ.बीआर. आंबेडकर चौंक व आदर्श मुहल्ले में बने शहीदी समारक पर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को नतमस्तक होते हुए और महाराणा प्रताप से चौंक होते हुए डोगरा पब्लिक स्कूल में पुहचे। लोगों को तिरंगे बांटते हुए डॉ.डोगरा एवं मुख्य महमान के.डी खोसला ने कहा कि हम सभी को अपने भारत देश से प्यार करना चाहिए और अपने देश, अपने सविधान, अपने झंडे पर गर्व करना चाहिए तथा अपने भाईचारे व एकता को मजबूत करना चाहिए। इस मौके पर डोगरा पैरमेडीकल सोसाइटी ने गॉव बरोटा की नरेगा में काम करने वाली नारी शक्ति को कम्बल दे कर सम्मानित किया एवं शहीद परिवारों को सम्मानित किया। ठाकुर जगदीप सिंह पुत्र शहीद खेम सिंह गॉव सिंगोवाल, हाजीपुर से शहीद बख्तावर सिंह के पिता, शहीद किशन सिंह सिंहपुर जट्टां के पिता हरनाम दास को सम्मानित किया। इस अवसर पर चन्नन सिंह, अनं अनंत राम, डॉ,प्रदीप कुमार, गुरनाम सिंह, बूटा सिंह, नम्बरदार इश्वर सिंह, सन्नी ठाकुर, सुखदेव डडवाल, नम्बरदार सोम राज, अनिल ठाकुर, वीणा बिहाल सहित डोगरा पैरामेडीकल एवं डोगरा पब्लिक स्कूल व गॉव के गणमनय लोग उपस्थि थे।

Previous articleमुकेरिया में ब्रिटिश कौंसिल द्वारा आशादीप में कराया गया आईलेटस संबंधी सेमिनार
Next articleदशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडऱी स्कूल में रखा श्री आखंड़ साहिब जी का पाठ