हरसा मानसर,(राजदार टाइम्स): भारतीय जनता पार्टी की एक विशेष बैठक मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार डिम्पल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मैडीकल सैल के जिलाध्यक्ष डॉ.प्रदीप कटोच, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप मन्हास, भाजपा नेता शम्भू नाथ भारती मौजोवाल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रघुनाथ राणा विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में मैडीकल सैल के जिलाध्यक्ष डॉ.प्रदीप कटोच ने मैडीकल सैल के जिलाध्यक्ष डॉ.प्रदीप शर्मा डौली को लीगल सैल भंगाला मण्डल का मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया। डॉ.प्रदीप शर्मा डौली ने कहा कि वह पार्टी पदाधिकारियों के दिल से आभारी हैं। जिन्होंने उन पर विश्वास कर यह जुम्मेवारी सौंपी हैं। वह दी गई जुम्मेवारी को पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा से निभाएंगे। उनका प्रयास रहेंगा कि वह पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने इस समय पर ब्लाक समिति सदस्य जितेन्द्र सोनू, वरिष्ठ कार्यकर्ता खजान सिंह जम्वाल, डॉ.राजेन्द्र बिट्टू, डॉ.परमजीत, सतपाल राजू, नम्बरदार सोम राज आदि भी उपस्थित थे।