खन्ना ने मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया मामला
दोषियों के विरुध कारवाई तथा पीडि़त परिवार को 10 लाख मुआवजे की मांग
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने राजस्थान के दौसा जिला में एक निजी अस्पताल की गायनेकॉलोजिस्ट डॉ.अर्चना शर्मा द्वारा पुलिस व राजनीतिक हरासमैंट से तंग आकर आत्म हत्या करने के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है। खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को कहा है कि महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा ने खुदकुशी से पहले लिखे सुसाईड नोट में बताया है कि उसने स्थानीय पुलिस व राजनीतिक धक्केशाही से तंग आकर खुदकुशी की है। खन्ना ने बताया कि महिला डॉक्टर के विरुध धारा 302 के तहत केस दर्ज करने वाले दोषी पुलिस मुलाजिमों के विरुध सरकार द्वारा कोई कारवाई न करना मृतक डॉक्टर व उसके परिवार के मानवाधिकारों का हनन है। खन्ना ने आयोग से मांग की है कि दोषी पुलिस मुलाजिमों व सम्मिलित अन्य लोगों को चिन्हित कर उनके विरुध उचित कारवाई की जाए तथा महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा के परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिलवाया जाए।