विभाग के मंत्री यह जानकारी तो लें कि सरकारी अस्पतालों के अतिरिक्त प्राइवेट अस्पतालों में कितने लोग डेंगू से पीड़ित
मौड़ मंडी,(हैप्पी): अग्रवाल सभा पंजाब के सुरेश गुप्ता ने कहा कि डेंगू से पंजाब की जनता त्रस्त है। इससे छुटकारा पाने के बजाय सरकार सत्ता की लड़ाई में व्यस्त है, यह उचित नहीं है। पंजाब सरकार अगर कहीं है तो देखे पंजाब में और विशेषकर बठिंडा, अमृतसर में डेंगू का प्रकोप कितना फैल गया है। शायद ही कोई ऐसा गली-मोहल्ला बठिंडा का मिले जहां के लोग डेंगू से पीड़ित न हों। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री यह जानकारी तो लें कि सरकारी अस्पतालों के अतिरिक्त प्राइवेट अस्पतालों में कितने लोग डेंगू से पीड़ित हैं। प्लेटलेट कम होने से उन्हें हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। शहर में सफाई का बुरा हाल है। मच्छर मारने वाली दवाई छिड़कने का काम मौड़ मंडी/बठिंडा नाममात्र का हो रहा है और बहुत से लोग अपने खर्च से अपने मुहल्लों में मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव करवा रहे हैं और सफाई का प्रबंध भी प्राइवेट कर्मचारियों से करवा रहे हैं। जब पंजाब में डेंगू तथा मच्छरों से पैदा हो रही अन्य बीमारियों का प्रकोप है तो पंजाब सरकार केवल अपनी अपनी कुर्सियां सुरक्षित रखने में लगी हुई है। जनता की चिता किसी को नहीं। अगर लोगों ने अपना इलाज स्वयं ही करना है और सरकारी नाकामी से बीमारियों का शिकार होना है तो फिर सरकार नाम की संस्था की आवश्यकता ही क्या है।