1. कमिश्नर ने सांझी रसोई में मनाया अपने बेटे अव्यांश का पहला जन्मदिन

  2. दानी सज्जनों को बुक-ए-डे स्कीम के अंतर्गत सांझी रसोई में योगदान देकर अपने यादगार दिन मनाने की अपील की

    होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष जिला रैड क्रास सोसायटी कोमल मित्तल ने अपने बेटे अव्यांश का पहला जन्मदिन सांझी रसोई में मनाया। उन्होंने अपने परिवार व रैड क्रास सोसायटी के सदस्यों के साथ सांझी रसोई में जहां केक काटा वहीं भोजन वितरण भी किया। उन्होंने सांझी रसोई प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से इस तरह की जन कल्याण योजनाएं लगातार चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि सांझी रसोई में मात्र 10 रुपए में पौष्टिक खाना साफ सुथरे माहौल में परोसा जाता है। इस मौके पर सहायक कमिश्नर (सामान्य) व्योम भारद्वाज, सुरिंदर कुमार अग्रवाल, शिव मित्तल भी मौजूद थे।
    डिप्टी कमिश्नर ने शहर के दानी सज्जनों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने पारिवारिक सदस्यों के जन्म दिन व अन्य यादगार दिन बुक-ए-डे स्कीम के अंतर्गत सांझी रसोई में योगदान देकर मनाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के माध्यम से रोजाना 200 से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को दोपहर का खाना खिलाया जा रहा है। जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से डिप्टी कमिश्नर व उनके परिवार को सम्मान चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला रैड क्रास सोसायटी के सदस्य राजेश जैन, आज्ञा पाल सिंह साहनी, राजीव बजाज, विनोद ओहरी, स्नेह जैन, राकेश कपिला, कुमकुम सूद, कर्मजीत आहलूवालिया, सीमा बजाज, सर्बजीत सिंह भी मौजूद थे।

Previous articleमाधोपुर में 4 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन किया मंत्री काटरूचक्क ने
Next articleਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਕਾਨੂੰਨੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਅਥਾਰਟੀ ਵਲੋਂ ਨਸ਼ਾ ਛੁਡਾਊ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਸੈਮੀਨਾਰ