पठानकोट,(राज चौधरी): प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं विधानसभा से प्रत्याशी अश्विनी शर्मा अपने व्यस्त समय में से कुछ पल निकाल कर डलहौजी रोड स्थित प्रसिद्ध शनि मन्दिर में शनि भगवान के समक्ष नतमस्तक हुए। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी द्वारा महंत ज्ञान गिरी के नेतृत्व में उन्हें सिरोपा भेंट कर, तिलक लगा, कलावा बांध, प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। जानकारी देते हुए प्रमुख सेवादार शनि मन्दिर वरिंदर सहदेव ने बताया कि शनिदेव की कृपा से व्यक्ति सब बाधाओं, मुश्किलों से मुक्त हो कर राजयोग प्राप्त करता है। डलहौजी रोड स्थित शनि मन्दिर की महिमा एवं प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली है।
लोग जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से शनिदेव की कृपा प्राप्त करने हेतु शनि देव के चरणों में नमन करने यहां पहुंचते हैं। मुरादें पूरी होने के पश्चात भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। आज विशेष रुप से धर्मपाल चौहान द्वारा शनि मंदिर प्रांगण में भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूनम सहदेव, नीना गुप्ता, रमन हांडा, रिटायर्ड कमिश्नर तरसेम लाल, जेपी सिंह, डॉक्टर ठुकराल, अजय बब्बर, गुनिंदर निश्चल, पवन डिप्लू, रमन शर्मा, महेंद्र, दविंदर कुमार, मोंटू चोपड़ा, राजीव महाजन, विंदा सैनी, पवन कुमार शर्मा भी शनिदेव की कृपा प्राप्त करने उपस्थित हुए।