फाइनल मैच 18 फरवरी को मुक्तसर के साथ बरनाला में खेला जाएगा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
ट्राइडेंट कप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर की टीम ने सैमी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए बठिंडा की टीम को 37 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डॉ.रमन घई ने बताया कि होशियारपुर और बठिंडा के बीच खेले गए सैमीफाइनल मैच में होशियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा होशियारपुर के सभी खिलाड़ी 46 ओवरों में 208 रन बनाकर आउट हुए। होशियारपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए इंद्र, गैरी व मनजिंदर ने 35-35 रन, आशीष घई ने 34, करन चावला ने 33 व कर्मवीर ने 24 रन का योगदान दिया। बठिंडा की ओर से गेंदबाजी करते हुए उदय सरां ने 3, तरूणप्रीत बराड़ व अर्जुन सिंह ने 2-2 खिलाडिय़ों को आउट किया। जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बठिंडा की टीम होशियारपुर की शानदार गेंदबाजी के आगे 44 ओवरों में 171 रन ही बना सकी। जिसमें अर्जुन सिंह ने 50 रन, नवकरन ने 42 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए करन चावला ने 4 विकेट, करन सैनी, रजत शर्मा व दमनदीप सिंह ने 2-2 खिलाडिय़ों को आउट किया। डा. घई ने बताया कि इस तरह होशियारपुर ने 37 रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। डॉ.घई ने बताया कि ट्राइडेंट क्रिकेट कप का फाइनल मैच बरनाला में 18 फरवरी को होशियारपुर व मुक्तसर जिलों की टीमों के बीच खेला जाएगा। एचडीसीए के सचिव रमन घई, अध्यक्ष दलजीत खेला तथा चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डॉ.पंकज शिव ने समूह एसोसिएशन की इस बड़ी उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई देते हुए उन्हें फाइनल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। होशियारपुर की इस जीत पर टीम के कोच व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत सिंह व दविंदर कौर ने भी होशियारपुर को फाइनल में प्रवेश पाने पर अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एचडीसीए मैच रैफरी रविंदर सिंह रोजी भी उपस्थित थे।

Previous articleभाविक ने जीता डिफेंस ताइक्वांडो कप में पदक
Next articleसिटी प्लाजा पहुंचे आप सांसद संजय सिंह