मुकेरियां,18 दिसंबर(राजदार टाइम्स): सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.जसवीर सिंह के दिशानिर्देशों अनुसार एवं जिला टीवी अधिकारी डॉ.शक्ति शर्मा के मार्गदर्शन तहत व एसएमओ डॉ.हरजीत सिंह बूढ़ाबढ़ की अध्यक्षता में गांव दगन के भ_ा की प्रवासी आवादी में स्वस्थ्य केन्द्र बूढ़ाबढ़ की स्वस्थ्य  टीम ने एक डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया। जिस व्यक्ति में टीवी रोग के लक्षण पाया गए उसका सैंपल मौके पर ही लिया गया। डॉ.हरजीत सिंह एवं सीनियर टीबी सुपरवाईजर अक्षित शर्मा ने टीबी रोग बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि एक सप्ताह से अधिक खांसी, रात को पसीना आना, भूख कम लग्न तथा वजन का कम होना टीबी रोग के लक्षण होते है। इस अवसर पर सर्वे टीम में स्वतंत्र  सिंह, रीटा रानी, हरमेश कौर, आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।