होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): जे.एस.एस आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां में डिस्ट्रिक स्पैशल ओलंपिक्स ऐसोसिएशन, आशा दीप वैल्फेयर सोसायटी और पंजाब स्टेट स्पैशल ओलंम्पिक्स भारत पंजाब चैपटर के सहयोग से दो दिवसीय राज्य स्तरीय ट्रायल सिलैक्शन कैम्प का आयोजन किया गया। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान स.तरनजीत सिंह सी.ए ने सभी कोचिस और ऐथलीटस का स्वागत किया। र्स्पोटस डायरैक्टर सुरेश ठाकुर ने बताया कि ऐथलैटिक्स (100 मी, 200 मी. रेस शॉट पुट, मिनी जैवलिन) बैडमिंटन, बॉलीबॉल, हैंड बॉल आदि खेलों के ट्रायल किए जायेंगे। पंजाब राज्य के ऐथलीटस इस कैम्प से सिलैक्ट होकर नैशनल चैम्पियनशिप के लिए जायेंगे। स्पैशल ओलंम्पिक्स भारत पंजाब चैपटर सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि दो दिवसीय पंजाब स्टेट ट्रायल कैम्प में 60 ऐथलीटस, 30 कोच, 20 वलन्टियर्स, 10 अभिभावकों ने भाग लिया। इन सबके रहने और खाने की व्यवस्था जे.एस.एस आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां होशियारपुर में की गई।इस अवसर पर कोच हरीश शर्मा, हरमन गिल, श्रीमति अंजना, सुखविन्द्र, सुखपाल, कुलदीप कौशल, प्रोग्राम मैनेजर उमा शंकर उपस्थित थे। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सचिव स.हरबंस सिंह ने उपस्थित सभी ऐथेलीटस कोचिस का धन्यवाद किया।जे.एस.एस आशा किरन इंस्टीचियूटस के विद्यार्थियों ने वलन्टियर्स के रूप में भूमिका निभाई। इस अवसर पर स.मलकीत सिंह महेरू, राम आसरा, हरमेश तलवाड़, कोर्स कोआर्डिनेटर वीरन्द्र कुमार, प्रिं.शैली शर्मा स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे। 

Previous articleरोहित स्लारिया ने संभाला बीबीएमबी डीएवी सीनियर सकैंडऱी स्कूल तलवाड़ा में प्रिंसिपल का पद
Next articleਬੱਛੂਆਂ ਟੋਲ ਬੈਰੀਅਰ ਦੇ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀ ਗੁੰਡਾਗਰਦੀ