होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): जिला एवं सैशन जॅज अमरजोत भट्टी के दिशानिर्देश से अपराजिता जोशी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण  होशियारपुर की तरफ से जे.एस.एस आशा किरण स्पैशल स्कूल एण्ड टीचरज़ ट्रेनिंग इंस्टीटयूट में एक सैमीनार का आयोजन किया गया।एडवोकेट आरती शर्मा ने ’’नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीडि़तों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे की शिक्षा योजना 2015’’ विषय पर चर्चा की। नालसा, नैशनल लीगल सर्विसिज़ अथार्टी 1987 की गतिविधियों की चर्चा की। सी.जे.एम अपराजिता जोशी ने नि:शुल्क कानूनी सहायता की जानकारी दी। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर भी चर्चा की गई। डिप्लोमा इन स्पैशल ऐजुशेकन के विद्यार्थियों को मुफ्त कानूनी सहायता, कानूनी सेवाओं तथा अधिकारों की जानकारी दी गई।आशादीप वेलफेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान मलकीत सिंह महेरु ने सी.जे.एम अपराजिता जोशी का स्वागत किया।परमजीत सचदेवा ने स्कूल की गतिविधियों तथा स्कूल द्वारा बनाये जा रहे व्यावसायिक प्रोजेक्टस की जानकारी दी।स्पैशल बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया।एडवोकट आरती शर्मा ने बताया कि स्थाई लोक अदालत में आवेदन देने के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं लगती।आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सचिव हरबंस सिंह ने सी.जे.एम अपराजिता जोशी तथा एडवोकेट आरती शर्मा का धन्यवाद किया।इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सदस्य राम आसरा, बलारम सिंह जरेयाल, प्रिं.शैली शर्मा, समन्वयक  बरिंद्र कुमार, पीएलवी अनीता शर्मा, स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। 

Previous articleगोहत्या महापाप, सरकार उठाए सख्त कदम : महंत राज गिरी महाराज
Next articleइनरव्हील क्लब पठानकोट की ओर से किया गया कार्यक्रम आयोजित