होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग पंजाब के राज्य संयुक्त सचिव संदीप सैनी ने कहा कि बस स्टैंड होशियारपुर में पिंक टॉयलेट के नाम से बनी न्यू इमारत के उद्घाटन के लिए मंत्री साहब के पास समय की कमी के कारण महिलाओं को इस सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि जब देश में शौचालयों के दरवाजे भी मंत्रियों के उद्घाटन के बाद खुलते हो, वहां बड़े विकास कार्यों की उम्मीदें रखना बेकार है। पिंक टॉयलेट पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पिछले कई महीनों से यह इमारत मौजूदा मंत्री के इंतजार में ताला बंद पड़ी है मगर अफसोस की बात है कि विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मंत्री के पास महिलाओं की सुविधाओं के लिए बने इस पिंक टॉयलेट के उद्घाटन के लिए समय नहीं है। पंजाब के अलग-अलग स्थानों से यात्री होशियारपुर से होकर यात्रा कर रहे हैं, जबकि इस समय इस पिंक टॉयलेट की महिलाओं को सर्वाधिक जरूरत है। संदीप सैनी ने नगर निगम होशियारपुर एवं जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अगर मंत्री साहब के पास समय नहीं है तो जिले का कोई प्रशासनिक अधिकारी ही इस इमारत का उद्घाटन करके आम जनता को इस की सुविधाएं मुहैया कराए।