ढाबों, रेस्टोरेंटों, जिम आजि में स्वास्थ्य विभाग की टीमे लेंगी सैंपल
होशियारपुर, डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात की हिदायतों पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में ढाबों, रेस्टोरेंटों, हलवाई की दुकानों आदि में आर.टी.पी.सी.आर के सैंपल लिए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एक सरकारी वक्ता ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में सैंपलिंग की हिदायत के बाद टीमों की ओर से आज गढ़दीवाला, हरियाना, चब्बेवाल, भूंगा, बुल्लोवाल अड्डा, नंदाचौर, पज्जोदित्ता, दोसडक़ा आदि क्षेत्रों में आर.टी.पी.सी.आर सैंपल लिए गए। यह अभियान पूरा सप्ताह जिले में चलाई जाएगी ताकि कोविड महामारी दोबारा फैलने से रोकी जा सके। आज स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में 87 सैंपल लिए गए व आने वाले दिनों के दौरान रेस्टोरेंटों, ढाबों, जिमों आदि में सैंपलिंग की जाएगी।