जिले में अब तक कोविड-19 की लगाई जा चुकी हैं 1001969 डोजिज
डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों की प्रशंसा की
कहा, लोग भी टीकाकरण के प्रति हो रहे हैं जागरुक
होशियारपुर, : जिले में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर लोगों की ओर से दिखाए गए उत्साह व स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही अनथक मेहनत के परिणामस्वरुप जिले में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा दस लाख पार कर चुका है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले में अब तक 1001969 कोविड-19 की टीकाकरण की डोजिज लग चुकी है, जिनमें से 771245  पहली डोज व 230724 की दूसरी डोज शामिल है।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में इस समय 100 के करीब स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण चल रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आज (शुक्रवार) 6596 डोजें लगाई गई है। वैक्सीनेशन की उपलब्धता के आधार पर टीकारण की प्रक्रिया लगातार जारी है। प्रशासन की ओर से विशेष कैंप लगाकर भी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना महांमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण बहुत जरुरी है। वैक्सीनेशन एक अच्छी शुरुआत है और हम सभी को कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस अभियान में हिस्सेदार बनना चाहिए।

अपनीत रियात ने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम हैं।स्वास्थ्य विभाग की टीमें बिना थके लगातार कोविड टैस्टिंग व टीकाकरण कर रही हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम हम सभी के सामने हैं।जिले के
लोग कोविड टीकाकरण को लेकर काफी जागरुक हुए है, जिसके चलते कोविड पाजीटिव मरीजों की संख्या भी कम हो गई है।