विभिन्न क्षेत्रों के किसानों को मुहैया करवाए खाद के 21 सौ बोरे
पंजाब सरकार उद्योगों व किसानी के बहुपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध
यूरिया की कोई कमी नहीं, आने वाले दिनों में सभी ब्लाकों में उपलब्ध होगी खाद
होशियारपुर,27 नवंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार ने अनथक प्रयासों के चलते व किसानों की ओर से रेल चलाने को हरी झंडी देने के प्रदेश पक्षीय निर्णय के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यूरिया पहुंचना शुरु हो चुका है। जिसके अंर्तगत आज यूरिया के 21 सौ बोरे टांडा, दसूहा, मुकेरियां व होशियारपुर ब्लाक के किसानों को मुहैया करवाए गए ताकि वे रबी फसल की बिजाई सुचारु तरीके से कर सकें। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि टांडा, दसूहा, मुकेरियां आदि क्षेत्रों में पिछले कई सप्ताह से यूरिया की सप्लाई नाममात्र थी जोकि आज यूरिया की गाडिय़ां पहुंचने से शुरु कर दी गई है। आज प्राप्त हुए 21 सौ बोरों के बाद आने वाले मंगलवार को होशियारपुर में 26 सौ मीट्रिक टन यूरिया की आमद हो रही है। जिससे जिले के समूह ब्लाकों के किसानों को जरुरी खाद उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के अंदर उद्योगों व कृषि को उत्साहित व और मजबूत करने के लिए बेमिसाल प्रोग्राम शुरु किए गए हैं। जिनके सकारात्मक परिणाम के चलते दोनों क्षेत्रों को प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उद्योगों के बाद किसानों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार की ओर से जरुरी सुविधाएं यकीनी बनाने के साथ-साथ फसलों के अवशेषों के प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर मशीने भी मुहैया करवाई जा रही हैं।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि रेल यातायात बंद होने के कारण जिले के कई क्षेत्र यूरिया की सप्लाई से बिल्कुल वंचित हो चुके थे परंतु अब सभी ब्लाकों में किसानों की मांग के अनुसार जरुरी खाद मुहैया करवाई जा रही है। मंगलवार को लगने वाले यूरिया के रेक से जिले के हर क्षेत्र को जरुरत मुताबिक खाद उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व किसान संगठनों की ओर से पंजाब व पंजाबियों के हितों के मद्देनजर रेल चलाने के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेल गाडिय़ां चलने से औद्योगिक विकास की रफ्तार आने वाले दिनों में और तेज हो जाएगी। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ.विनय कुमार ने किसानों को आह्वान किया कि वे यूरिया का प्रयोग जरुरत के मुताबिक ही करें व इसको जरुरत से अधिक जमा न किया जाए क्योंकि यूरिया की सप्लाई में कोई कमी दिक्कत नहीं आएगी व जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कह कि वे रबी फसले जैसे गेहूं, गन्ना व तेल बीजों वाली फसलों आदि की बिजाई के मद्देनजर यूरिया को प्राथमिक जरुरी मात्रा में ही प्रयोग करें। उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि उनको यह खाद सहज ही मिलती रहेगी, जिससे उनकी फसलों की जरुरते पूरी हो सके। उन्होंने बताया कि टांडा, दसूहा, मुकेरियां के बाद आने वाले दिनों में जिले की सभी सहकारी सभाओं को जरुरत के मुताबिक यूरिया मुहैया करवा दिया जाएगा।