मंडियों में फसल बेचने आए किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत : अपनीत रियात
कहा, मंडियों में शैड, पीने के पानी व रोशनी का किया जा रहा है विशेष प्रबंध
10 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद प्रस्तावित
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिलाधीश अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में 10 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद प्रस्तावित है। इसके लिए जिले में गेहूं की सुचारु खरीद के प्रबंधों को यकीनी बनाया जाएगा। जिले की 85 मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद की जाएगी और इसके लिए मंडियों में युद्ध स्तर पर प्रबंध मुकम्मल बनाए जा रहे हैं। इस लिए मंडियों में सफाई कार्य जारी हैं व 10 अप्रैल तक सभी मंडियों में फसल बेचने आने वाले किसानों के लिए शैड, पीने का पानी व रोशनी का इंतजाम कर दिया जाएगा। गेहूं बेचने के लिए किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी व किसानों की फसल का दाना-दाना सरकार की ओर से खरीद जाएगा। जिलाधीश ने बताया कि जिले की मंडियों में बनाए गए खरीद केंद्रों में सफाई की व्यवस्था के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी मंडियों में किसानों के लिए शैड बने हुए हैं, इसी तरह उनके पीने के पानी के लिए भी मंडियों में विशेष व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने किसानों को पूरी तरह से सूखी व साफ सुथरी फसल मंडी में लाने की अपील की ताकि किसानों को फसल के मंडीकरण में कोई दिक्कत न आए। समूची खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी को भी किसी तरह की मुश्किल सामने न आए इस लिए जरुरी अग्रिम प्रबंध किए जा रहे हैं। अपनीत रियात ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जागरुकता पैदा करते रहने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने, साफ सफाई का ध्यान रखने आदि सहित अलग-अलग हिदायतें जिले के मंडी अधिकारियों व कर्मचारियों को दे दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे प्रबंध किए गए हैं कि किसानों व संबंधित वर्ग को किसी तरह की समस्या न आए। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि किसानों को फसल बेचने में कोई दिक्कत न आए व उनको कोरोना वायरस के प्रभाव से भी बचाया जा सके।