उड़ान प्रोजैक्ट के अंतर्गत जिला रोजगार सृजन
कौशल विकास व प्रशिक्षण ब्यूरो में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा मेला

होशियारपुर,16 दिसंबर(राजदार टाइम्स): जिलाधीश अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास व प्रशिक्षण ब्यूरो की ओर से दिव्यांगजन के लिए 17 दिसंबर को ब्यूरो में एक विशेष रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस रोजगार मेले में जिले की 40 औद्योगिक इकाइयों की ओर से 197 पदों के लिए दिव्यांगजन प्रार्थियों की मौके पर इंटरव्यू के बाद भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में कम से कम पढ़े लिखे होने से लेकर आठवीं, दसवीं, बारहवीं, कंप्यूटर की जानकारी रखने के अलावा बी-फार्मेसी, एम- फार्मेसी तक पढ़े लिखे दिव्यांगजन भाग ले सकते हैं।
अपनीत रियात ने बताया कि उक्त योग्यता वाले आर्थोपैडिक, गूंगे व बहरे दिव्यांजन बतौर हैल्पर, सफाई सेवक, कंप्यूटर आपरेटर, पैकर्ज, टैली कालर्ज, कैमिस्ट सुपरवाइजर आदि के पद की इंटरव्यू के लिए भाग ले सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले वे दिव्यांजन जो अपने गांव में ही अपना ग्राम सुविधा सैंटर(सी.एस.सी) खोलना चाहते हैं, वे इस रोजगार मेले में भाग लेकर इंटरव्यू देने के बाद अपना ग्राम सुविधा सैंटर खोल सकते हैं।
जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास व प्रशिक्षण अधिकारी कर्म सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार व कारोबार के अंतर्गत इस मेले की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला ब्यूरो आफ रोजगार सृजन, हुनर विकास व प्रशिक्षण कार्यालय सरकारी आई.टी.आई कांप्लेक्स, जालंधर रोड में होगा। इस संबंधी प्रार्थी इस कार्यालय के फेसबुक पेज डी.बी.ई.ई होशियारपुर पर विजिट कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नेत्रहीन, न चलने योग्य उम्मीदवार या जो दूसरों के सहारे चलने वाले दिव्यांगजन इस रोजगार मेले में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि जिलाधीश के गतिशील नेतृत्व में जिला रोजगार कार्यालय की पूरी टीम दिन-रात मेहनत कर रही हैं ताकि बेरोजगार प्रार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाया जा सके व पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन को बुलंदियों पर पहुंचाया जा सके।