महिला दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की ओर से करवाए गए थे आनलाइन मुकालबे
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में करवाए गए ई.एल.सी इंचार्ज व कैंपस अंबेसडर के आनलाइन मुकाबले के विजेताओं को आज जिलाधीश-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने सर्टिफिकेट व नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। जिलाधीश ने बताया कि आन लाइन क्विज मुकालबे में एस.बी.एच.एस.एम खालसा कॉलेज आफ एजुकेशन माहिलपुर की बी.एड की छात्रा अवलीन कौर ने पंजाब में से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा 6 व 7 मार्च को विशेष कैंपों के माध्यम से बूथ लैवल अधिकारियों का नए बने वोटरों के ई-एपिक डाउनलोड करवाने का मुकाबला करवाया था। इस मुकाबले में सरकारी एलीमेंट्री स्कूल रंधावा की अध्यापिका बलजीत कौर जिले की महिला बी.एल.ओज में से सबसे ज्यादा ई-एपिक डाउनलोड कर पहला स्थान प्राप्त किया। अपनीत रियात ने कॉलेज की छात्रा अवलीन कौर को एक सर्टिफिकेट व 8 सौ रुपए की नकद राशी व अध्यापिका बलजीत कौर को सर्टिफिकेट व 5 सौ रुपए की नकद राशी से सम्मानित किया गया। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित विजेता अध्यापिका, विजेता छात्रा उसकी माता व कालेज की नोडल अधिकारी मंदीप कौर को बधाई दी व भविष्य में भी ऐसे मुकाबले के लिए प्रेरित किया और आम जनता को वोट की महत्ता के प्रति जागरुक करने के लिए कहा। इस मौके पर अतिरिक्त जिलाधीश-कम-अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पांचाल, चुनाव कानूनगो सुखदेव सिंह व दीपक कुमार भी उपस्थित थे।