होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): चाइना डोर के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए जिलाधीश अपनीत रियात ने सख्ती दिखाते हुए पूरे जिले में इसके खिलाफ अभियान चला कर इसी बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने जिले के समूह एसडीएम को निर्देश देते हुए चैकिंग करने के लिए कहा है और हिदायत दी कि चाइना डोर बेचने व खरीदने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधीश के आदेशों पर आज जिले के समूह एसडीएम की ओर से अपने-अपने इलाकों में दुकानों की चैकिंग कर उन्हें चाइना डोर बेचने व स्टोर न करने की हिदायत दी गई। एसडीएम ने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई दुकानदार चाइना डोर बेचता या स्टोर करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में चाइना डोर बेचने, स्टोर करने व खरीदने पर पाबंदी लगाते हुए कहा कि यह देखने में आया है कि बच्चे पतंग उड़ाने के लिए सिंथेटिक, प्लास्टिक से बनी चाइना डोर का प्रयोग करते हैं। जिससे गला व कान कटने की घटनाएं हो जाती है व कई बार इस डोर की चपेट में आकर दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। इसके अलावा चाइना डोर में पक्षी भी फंस कर जक्ती या मौत का शिकार हो जाते हैं। मरे हुए पक्षियों व पेड़ों पर टंगे रहने के कारण बदबू से वातावरण भी दूषित होता है। अपनीत रियात ने कहा कि चाइना डोर के कारण अक्सर जानलेवा हादसे हो जाते हैं। जिसके लिए जागरुकता बहुत जरुरी है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे चाइना डोर का इस्तेमाल न करें और अपने बच्चों को भी इस संबंधी जागरुक करें। चाइना डोर की सप्लाई चेन को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है और इस संबंध में अगर कोई चाइना डोर बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। जिले में चाइना डोर की बिक्री पर नकेल कसने के लिए चैकिंग अभियान इसी तरह चलता रहेगा।