होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिलाधीश-कम-अध्यक्षा जिला रैड क्रास सोसायटी अपनीत रियात ने श्री आनंदपुर साहिब में होले मोहल्ले के मौके पर फस्र्ट एड की पोस्ट लगाने के लिए एंबुलेंस वैन व फस्र्ट एड टीम को झंडी देकर रवाना किया। अपनीत रियात ने बताया कि यह टीम 27 मार्च से 29 मार्च तक श्री आनंदपुर साहिब में सेवाएं प्रदान करेगी। रवाना टीम में रिटायर्ड प्लटून कमांडर संतोख सिंह, बलबीर सिंह, मंजीत सिंह, सोहन सिंह, रणजीत सिंह शामिल थे, देश-विदेश से आने वाली संगतों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। टीम की ओर से संगतों की सुविधा के लिए फस्र्ट एड के तौर पर प्रयोग की जाने वाली दवाईयां भी नि:शुल्क मुहैया करवाई जाएंगी व इसके अलावा एंबुलेंस वैन मरीजों आदि को दूर-नजदीक अस्पतालों में पहुंचाने की सेवा प्रदान करेगी। इस मौके पर जिला रैड क्रास सोसायटी के सचिव नरेश गुप्ता, सर्बजीत, रणबीर सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।