महानगर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कोरोना से एक और व्यक्ति की माैत हो गई। मोती नगर, मकसूदां निवासी देवदत्त (86) का इलाज पठानकोट रोड स्थित निजी अस्पताल में चल रहा था। कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद देवदत्त को आईएमए के शाहकोट वाले अस्पताल में रैफर किया गया था। रास्ते में ही देवदत्त की माैत हो गई। इसके अलावा कोरोना के आज 3 नए मामले शहर में सामने आए। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 319 हो गई है।
पठानकोट जिले में आज कोरोना के 19 नए केस सामने आए हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डा. विनोद सरीन ने बताया कि आज 247 कोरोना रिपोट्र्स में से 19 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मरीजों में एक एसएचओ भी शामिल है।
इसी प्रकार गुरदासपुर जिले में आज कोरोना वायरस के 13 नए केस सामने आए हैं। इनमें से एक व्यक्ति गुरदासपुर, एक गांव कम्मोनंगल, 2 धारीवाल, 9 शुक्रपुरा व बटाला के बताए जाते हैं। ये सभी पहले सामने आए पाजिटिव मरीजों के संपर्क में थे। इसी प्रकार मोहाली में भी एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।