दसूहा,(राजदार टाइम्स): जय माँ दुर्गा धर्मार्थ सेवा सोसायटी ऊच्ची बस्सी द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मन्दिर कमेटी की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जय माँ दुर्गा धर्मार्थ सेवा सोसायटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह गोल्ड़ी ने बताया कि इस शुभ अवसर पर शिव भगतों द्वारा दुग्ध, विस्कुट तथा फलों का लंगर भी लगाया गया। इस समय पर अमरीक सिंह मेहरा, पुशपिन्द्र सिंह, चरण सिंह, बहन रजनी बाला, लखविंदर कौर, हरभजन कौर, मोहन लाल, सन्नी, गौरव कुमार, विक्की, अमनदीप सिंह, जतिन्द्र पाल के अलावा शिव भगत भी उपस्थित थे।