सेवा भारती को 1 लाख का अनुदान देने पर रविंदर वर्मा का खन्ना ने किया धन्यवाद
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने प्रसिद्घ समाज सेवी संस्था सेवा भारती की गढ़शंकर इकाई के अध्यक्ष हरीश खन्ना को जनसेवा कार्यों के लिए 1 लाख रूपए का अनुदान देने पर समाज सेवी डॉ.रविंदर वर्मा का धन्यवाद किया। खन्ना ने कहा कि संस्था सेवा भारती जनसेवा को समर्पित है। सेवा भारती की गढ़शंकर इकाई द्वारा निरंतर लोगों को दी जा रही सेवाएं जनता के लिए वरदान हैं। सेवा भारती वर्ष 1986 से गढ़शंकर में एक किराए की इमारत में लोगों के लिए मुफ्त होम्यो डिस्पैंसरी चला तथा लड़कियों के लिए सिलाई का प्रशिक्षण केन्द्र चला रही है। इसके अलावा गढ़शंकर के सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए प्रतिदिन मुफ्त दूध और ब्रैड का भी प्रबंध करती है। सेवा भारती गढ़शंकर में लड़कियों के लिए सिलाई सैंटर तथा कम्पयूटर सैंटर खोलने तथा होम्यो डिस्पैंसरी चलाने के लिए अपनी इमारत बनवा रही है जोकि निर्माणाधीन है। खन्ना ने लोगों से अपील की कि जनसेवा को समर्पित सेवा भारती को समाज सेवा के कार्य जारी रखने में मदद करें तथा अपनी योग्यता अनुसार अनुदान दें ताकि सेवा भारती जरूरतमंदो की सेवा के कार्यों को निरंतर जारी रख सकें। अध्यक्ष हरीश खन्ना ने बताया कि गढ़शंकर में सेवा भारती की स्थापना खन्ना के प्रयासों से हुई थी तथा अविनाश राय खन्ना को सेवा भारती की तरफ से सेवा रत्न अवार्ड से भी नवाजा गया है। इस मौके पर चंद्रशेखर मेहता, डॉ.दविंदर चड्ढा, लवली खन्ना, पूर्व अध्यक्ष करनैल सिंह, विनीत कुमार, अमित कुमार आदि भी उपस्थित थे।