किसी भी मुश्किल के लिए किया जा सकता हैं संपर्क: जिला चुनाव अधिकारी
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि चुनाव संबंधी किसी भी समस्या या शिकायत को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए जनरल आब्जर्वरस आई.ए.एस नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 76579-75323 पर, आई.ए.एस अमरनाथ आर. तलवड़े से मोबाइल नंबर 76579-75324, आई.ए.एस प्रकाश बिंदू से मोबाइल 76579-75325, आई.ए.एस. डा. अरविंद कुमार चौरसिया से मोबाइल नंबर 76579-75326 व पुलिस आब्जर्वर आई.पी.एस डा. बी. नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 76579-75327 से संपर्क किया जा सकता है।
जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि सभी जनरल आब्जर्वरस पी.डब्लयू.डी. रैस्ट हाउस व पुलिस आब्जर्वर वन विश्राम गृह बसी जाना में ठहरे हुए हैं। चुनाव संबंधी किसी समस्या को लेकर अगर कोई आब्जर्वरस से निजी तौर पर मिलना चाहता है तो वह जनरल आब्जर्वर आई.ए.एस नवीन कुमार से सुबह 9 बजे से सुबह 10 बजे के बीच, आई.ए.एस प्रकाश बिंदू से सुबह 10 बजे से सुबह 11 बजे के बीच, आई.ए.एस. डा. अरविंद कुमार चौरसिया से सुबह 10 बजे से सुबह 11 बजे के बीच व पुलिस आब्जर्वर डा. बी नवीन कुमार से सांय 5 बजे से सांय 6 बजे के बीच मिल सकता है।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि आयोग की ओर से आई.ए.एस नवीन कुमार विधान सभा क्षेत्र 041-उड़मुड़ व 042-शाम चौरासी के लिए, आई.ए.एस अमरनाथ आर. तलवड़े विधान सभा क्षेत्र 039 मुकेरियां व 040 दसूहा, आई.ए.एस प्रकाश बिंदू विधान सभा क्षेत्र 044- चब्बेवाल व 045-गढ़शंकर व आई.ए.एस. डा. अरविंद कुमार चौरसिया विधान सभा क्षेत्र 043- होशियारपुर के लिए नियुक्त किए गए हैं। श्रीमती रियात ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 039 मुकेरियां, 040-दसूहा व 041 उड़मुड़ के लिए नियुक्त खर्चा आब्जर्वर आई.आर.एस बवन लाल मीना से मोबाइल नंबर 89681- 32254, विधान सभा क्षेत्र 042-शाम चौरासी,043- होशियारपुर के लिए नियुक्त आई.आर.एस मुकेश थकवानी से मोबाइल नंबर 76579-75328 व विधान सभा क्षेत्र 044-चब्बेवाल व 045-गढ़शंकर के लिए नियुक्त आई.आर.ए.एस अंकित सोमानी से मोबाइल नंबर 84271-32253 पर संपर्क किया जा सकता है।