गढ़दीवाला,(राजदार टाइम्स): शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक पार्टी सर्कल गढ़दीवाला की एक बैठक जिलाध्यक्ष सतविदर पाल सिंह ढट्ट रामदासपुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जगतार सिंह बलाला को सर्कल अध्यक्ष एवं मनजीत सिंह रौबी को शहरी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिलाध्यक्ष सतविदर पाल सिंह ने कहा कि इन दोनों की नियुक्ति से पार्टी को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि शिअद डेमोक्रेटिक पार्टी पंजाब की बेहतरी के लिए जल्द ही एक बहुत बड़ा प्रयास करने जा रही है। पार्टी को मजबूत करने के लिए सर्कल वह शहरी अध्यक्षों के अलावा यूथ स्तर पर यूनिटों को बनाने जा रही है। जिससे पूरे पंजाब में पार्टी का विस्तार होगा। शिरोमणि अकाली दल बादल एवं कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं। जिन्होंने पंजाब को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। पंजाब में ला एंड आर्डर के हालात बिल्कुल चरमरा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को इन हालातों से निकालने के लिए शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक हर हिला करेगा। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी सुप्रीमों सुखदेव सिंह ढींडसा, परमिदर सिंह ढींडसा, जिलाध्यक्ष सतविदर पाल सिंह आदि का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हरकमलजीत सहोता, गीतेश लकी शर्मा, जगदीप सिंह रामदासपुर, रश्मिंदर सिंह कंग, परमजीत सिंह, कर्मजीत सिंह मल्ली, धर्म सिंह बलाला, हरबिदर सिंह बलाला, जगरूप सिंह, गुरतेज सिंह, जगजीत सिंह, हरबिदर सिंह, गुरमीत सिंह, सुक्खा गोंदपुर, गगनदीप सिंह, हरसिमर सिंह, गुरविदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सरबन सिंह, गुलजार सिंह, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, मनिद्र सिंह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।