फैला श्रेत्र में दहशत का माहौल
भंगाला,(राजदार टाइम्स):
चोरी के मामलों में पुलिस द्वारा की जाती ढीली कारवाई के कारण बेफिक्र चोर लगातार क्षेत्र व आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातों को बेखौफ हो कर अंजाम दे रहे हैं। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है। ताजा घटना में 23-24 दिसंबर की रात मुख्य बाजार की कई दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये के सामान सहित लगभग 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार चोरों ने भंगाला के गुरुद्वारा चौक में स्थित अनु मेडिकल स्टोर के ताले तोडक़र लगभग 8 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। इसी तरह चोरों ने गुरुद्वारा चौक में स्थित ऑनवर्ड कंप्यूटरज़ के ताले तोडक़र एक लैपटॉप, आई. फ़ोन व 25 सौ रुपये की नकदी, घुम्मन मार्केट में स्थित समाईली मोबाइल एंड एसेसरीज से करीब 1.20 लाख रुपये के मोबाइल व अन्य सामान, दलीप जनरल स्टोर से 15 हजार के नोटों वाले हार, लगभग 15 हजार की नकदी व सामान और महिंद्रा जनरल स्टोर से 8 सौ रुपये नकद चोरी कर लिए। महाजन जनरल स्टोर सहित कुछ अन्य दुकानों को भी चोरों ने निशाना बनाया लेकिन गनीमत रही कि किसी भी दुकान को माली नुकसान होने से बच गया। जबकि चोरी करते समय चोरों की फुटेज और छवि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्माइली मोबाइल के मालिक कुलविंदर सिंह, सूरज प्रकाश, अनु मेडिकल स्टोर के मालिक अनुराग अनु, ऑनवर्ड कंप्यूटरज़ के मालिक हरमनजीत सिंह, दलीप जनरल स्टोर के मालिक दलीप चंद ने बताया कि पुलिस चौकी भंगाला को चोरी की सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने जिला पुलिस कप्तान से मांग की कि चोरी के संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर समान की भरपाई करवाई जाए और भंगाला व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाकर लोगों की जान-माल की सुरक्षा की जाए।