पठानकोट,(राज चौधरी): गौसेवा समिति की ओर से प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में गोपाल धाम गोशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अबी होटल के मालिक रोहित अबी अपनी धर्म पत्नी नेहा अबी के साथ पहुंचे और अपनी शादी की सालगिरह पर गायों के चारे के लिए सहयोग राशि प्रदान की। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। प्रधान विजय पासी ने कहा कि रोहित अबी ने अपनी शादी की सालगिरह पर गौशाला को 1 दिन के चारे के लिए 5100 रूपये की सहयोग राशि भेंट की है जिसके लिए वह समिति की तरफ से उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि गौ सेवा करना पुण्य का कार्य है इसलिए हर व्यक्ति को गऊओं की सेवा के लिए अपना योगदान देना चाहिए तथा गौशाला में आकर इन की सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर सोहन लाल, शोरिया अबी, पंकज, डॉ. एम.एल अत्री, मनमोहन काला आदि उपस्थित थे।