सनातनी हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत पहुँचाने का किया गया प्रयास
कहा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी
पठानकोट,(बिट्टा काटल):
पंजाब गौऊ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुजानपुर गाँव के बहादुर लाडी के पास पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे जिस तरह से पवित्र गौऊ माता को बर्बरता पूर्वक रस्सियों से बाँधा गया था, वह किसी क्रुरता से कम नहीं है। राज्य में शरारती तत्वों द्वारा आपसी प्रेम, भाईचारे और सनात्नी हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने के इरादे से ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। जिससे की आपसी सौहदर्य खराब हो। जिसकी पंजाब सेवा आयोग द्वारा कड़ी निंदा की जाती है। शर्मा ने कहा कि असामाजिक तत्वों और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों को पंजाब राज्य सेवा आयोग के साथ बातचीत करके पंजाब राज्य में लोगों के मन में विश्वास बनाए रखने के लिए किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी के परामर्श से पठानकोट प्रशासन द्वारा आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।