पठानकोट,(राज चौधरी): शहर के खड्डी पुल के पास स्थित गोपालधाम गौशाला में अवारा गाय की सेवा शहर निवासियां के सहयोग से ही की जा रही है। यह बात गोपाल धाम गौशाला में गौ सेवा समिति की तरफ से प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमति नीलम सैनी ने अपनी शादी की सालगिरह पर गौशाला को एक दिन के चारे की राशि 5100 रूपये भेट करने  पर समाज सेवक मनमोहन काला, श्रीमति रंजना महाजन तथा डाक्टर एमएल अत्री ने संयुक्त रूप में कही।उन्होंने कहा कि गायां की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। शहर की अवारा गायां की यहां पर अच्छे ढंग से देखभाल की जाती है, इसलिए सभी शहर निवासी अपने सुख-दु:ख को यहां पर आकर सांझा करें। श्रीमति नीलम सैनी ने भी शहर निवासियां को गायां की सेवा के लिए आगे आने की अपील की। अध्यक्ष विजय पासी ने कहा श्रीमति नीलम सैनी का समिति को सहयोग किये जाने पर उनका धन्यवाद किया तथाशहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपना जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित अन्य खुशी के पल गौशाला में आकर मनाएं ऐसा करने से जहां गौ माता का आशीर्वाद मिलता है तो वही, आप को 33 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इस मौके पर उनके साथ श्रीमति नीलम सैनी, सतीश महाजन, ज्योति, कांता, संतोष महाजन, ओपी शर्मा व पंडित ब्रजेश के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।